बेटी के जन्मदिन पर कराया जरूरतमंद बच्चों को भोजन

?श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) की पहल पर हुआ प्रेरणादायक आयोजन

इगलास। समाज में मानवता और सेवा का संदेश देने वाला एक प्रेरक उदाहरण सामने आया है। जनपद उन्नाव निवासी वेद प्रकाश साहू ने अपनी बेटी आराध्या साहू के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) की पहल ?भूखा न रहे कोई? के तहत जरूरतमंद बच्चों के बीच भोजन वितरण कराया।

इस अवसर पर कस्बा के डाउन टाउन रेस्टोरेंट में ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। बच्चों के चेहरों पर झलकी मुस्कान और उनके उत्साह ने कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दे दिया। बच्चों ने भोजन का भरपूर आनंद लिया और आराध्या को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की।

समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए वेद प्रकाश साहू ने कहा जब हम अपने विशेष दिनों को दूसरों की खुशी का कारण बना देते हैं, तभी जीवन का सच्चा अर्थ समझ में आता है। रोटी बैंक के अध्यक्ष शिवकुमारी सोनी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों तक भोजन के माध्यम से सेवा और संवेदना पहुंचाना है। उन्होंने कहा खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं और हर परोसा गया निवाला मानवता को समर्पित है। संस्था के डा. लव मित्तल व यतेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है। इस अवसर पर योगेश कौशिक, तरुण चौधरी, कुलदीप सक्सेना सहित समिति के अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया। यह आयोजन न केवल आराध्या साहू के जन्मदिन को खास बना गया, बल्कि समाज में सेवा और करुणा का सशक्त संदेश भी छोड़ गया।