इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने गोविन्द महाराज व खालसा की माता के स्वागत में किया पुष्पवर्षा

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज व खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब को लेकर आई हुई संगत जो दिल्ली से पटना साहिब तक जाएगी का वर्मा चौराहे में पपिंदर सिंह संरक्षक इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव जिला महामंत्री बीजेपी व डॉ अनुराग श्रीवास्तव चेयरमैन फ़तेहपुर एवं कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में पुष्पवर्षा, माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया।साथ ही पूर्व प्रधान गुरुद्वारा पपिंदर सिंह व डॉ अनुराग ने पुलिस प्रशासन के अभूतपूर्व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कुलदीप सिंह भदौरिया जिला मंत्री बीजेपी,उमंग मिश्र,पंकज मिश्र,अंतुल अवस्थी,रामसिंह पाल,जयप्रकाश सिंह फौजी,दिनेश गुप्ता,शिवम व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।