पत्रकारों ने पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की मनाई जयन्ती

विद्यार्थी चौराहे स्थित पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

फतेहपुर अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में जिला पत्रकार संघ (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए तो अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि हम सभी को गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए और तमाम नवोदित पत्रकारों को खबरों के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थी चौराहे स्थित पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव संपादक आखिरी आंसू ने किया। कार्यक्रम में मनभावन अवस्थी,महेश त्रिपाठी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाठक,शाहिद अली, जतिन द्विवेदी, अरुण कुमार, रामबाबू चतुर्वेदी,मुकेश कुमार, पंकज मौर्या, बबलू , मुकीम अहमद,रज्जन गुप्ता,सोनू अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।