डाक्टर अनुराग ने जनपद के सीएचसी, पीएचसी के मरीजों हेतु आवश्यक सामग्री सौंपी

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर के तत्वावधान व चेयरमैन एवं कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जनपद के सीएचसी, पीएचसी के मरीजों हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।डॉ अनुराग ने मास्क 9000,पल्स ऑक्सिमीटर 40,ऑक्सीजन कैनुला 100 प्रदान किया।डॉ अनुराग ने बताया कि यह सारी सामग्री इंडियन रेडक्रास सोसाइटी स्टेट ब्रांच लखनऊ से प्राप्त हुई है जिसे उनके द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन को सौंपा गया।सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा डॉ अनुराग द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन करते हुए आज के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर आजीवन सदस्य प्रशांत चतुर्वेदी, जितेंद्र राजपूत,विष्णुबाबू श्रीवास्तव व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।