हरदोई में ट्रक की टक्कर से दो नाबालिग समेत तीन की दर्दनाक मौत, गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली

हरदोई। जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना वीके हॉस्पिटल पुल के पास पालाराई और गुलेरिया गांवों के बीच हुई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान करन (36) पुत्र बृजमोहन निवासी कासिमपुर, काजल देवी (17) और अंशिका देवी (16) पुत्री प्रदीप कुमार निवासी बेहटा मुजावर के रूप में हुई है। तीनों बाइक से लखनऊ से संडीला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। संडीला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार में हरदोई की ओर से आ रहा था और पुल के पास उसने बाइक को सीधी टक्कर मारी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।