हरदोई में फायरिंग कर दहशत फैला रहा युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गांव में भय का माहौल

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के महुआ डांडा गांव में आलोक कुमार नामक युवक ने गांव में आतंक और भय का माहौल बना रखा है। बताया जा रहा है कि आलोक कुमार अपने पिता कृष्णपाल की लाइसेंसी राइफल से आए दिन फायरिंग करता है। उसकी यह करतूत न केवल गांव वालों में दहशत फैला रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, आलोक कुमार प्रधान अक्सर खुलेआम हथियार लहराता है और रात के समय हवाई फायरिंग कर लोगों में डर का वातावरण बना देता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आलोक की इस हरकत से गांव में महिलाओं और बच्चों में खौफ का माहौल है।
लोगों का कहना है कि आलोक प्रधान के पिता कृष्णपाल के नाम पर लाइसेंस है, लेकिन हथियार का दुरुपयोग उनका बेटा कर रहा है। सोशल मीडिया पर फायरिंग के वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक हरदोई से मांग की है कि आलोक कुमार प्रधान की जांच कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और लाइसेंसधारी राइफल को तत्काल प्रभाव से जब्त किया जाए, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा का माहौल लौट सके।