हरदोई में तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंफर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ऐंगवां निवासी तसव्वर खान अपनी पत्नी दिलवरी और आफरीन पत्नी आदिल के साथ शाहाबाद से लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे मिट्टी लदे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंफर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे निर्माण कार्य में लगे डंफर चालक अक्सर तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग करते हैं। कई वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह डंफर चालकों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता, तो किसी बड़े हादसे को रोक पाना मुश्किल होगा।