हरदोई में दबंगों के डर से गांव छोड़ने निकला परिवार, घर पर लगाया पोस्टर, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल, सीओ बोले- परिवार संतुष्ट नहीं करेगा पलायन

हरदोई। जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में दबंगों के अत्याचार से त्रस्त एक परिवार ने गांव छोड़ने का ऐलान कर दिया। पीड़ित परिवार ने अपने घर के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाकर लिखा दबंगों के डर से घर छोड़कर जा रहे हैं। इस पोस्टर ने न केवल गांव बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि 23 अक्टूबर को गांव के ही राम हरि, रामकिशन, बड़े और वेदप्रकाश सहित अन्य लोगों ने उसके और उसके पिता के साथ मारपीट की। जब परिवार के अन्य सदस्य बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि अगले ही दिन 24 अक्टूबर को दबंगों ने फिर हमला कर धमकियां दीं, जिसके बाद परिवार ने भयवश गांव छोड़ने का निर्णय लिया।
पीड़ित परिवार ने अपना सामान पिकअप डाला में लादकर घर से निकलने की तैयारी की तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी छोटेलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने सामान जबरन उतरवाकर घर में रखवाया, लेकिन परिवार का कहना था कि अब उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा और वे गांव में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।
इस बीच दबंगों की धमकी और मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया है।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जानकारी वादी को दे दी गई है, जिसके बाद उसने पलायन न करने की बात कही है। हालांकि, परिवार में अभी भी भय का माहौल व्याप्त है।