हरदोई में तेज़ रफ्तार पिकअप की टक्कर से मचा हड़कंप, एक की मौत, एक घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया

हरदोई। शहर के अटल चौक के पास मंगलवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ्तार पिकअप डाला ने पहले एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक राहुल मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भागने लगा, लेकिन करीब एक किलोमीटर दूर बावन चुंगी के पास अनियंत्रित होकर उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप सहित चालक रईस (निवासी मेरठ) को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हादसा कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन चुंगी शराब ठेके के पास हुआ, जहां घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।