किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने डीएम को सौपा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन

रायबरेली।प्रदेश में किसानों की बदहाल स्थिति और बढ़ती समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में किसानों ने खेती की बढ़ती लागत, आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान,एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और फसल बीमा योजना में सुधार जैसी प्रमुख मांगें रखीं।इसके साथ ही किसानों ने छोटे व सीमांत किसानों के ऋण माफ करने,स्मार्ट मीटर प्रणाली समाप्त करने,कृषि इनपुट पर टैक्स में छूट देने, तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 6,000 से बढ़ाकर12,000 रुपये वार्षिक करने की मांग की। ज्ञापन में किसान पेंशन योजना लागू करने और किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने की भी बात कही गई है।किसानों का कहना है कि सरकार यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय ले,तो प्रदेश का किसान वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।