हरदोई में प्रधान को गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल, पंचायत चुनाव की रंजिश से उपजा विवाद, पहले भी कर चुके है मारपीट

हरदोई। जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरौली गांव में पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश अब तनाव का कारण बन गई है। प्रधान समर्थक को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम उमरौली निवासी अवनीश कुमार के भाई रजनीकांत वर्ष 2015 से 2021 तक प्रधान रहे। इसके बाद हुए पंचायत चुनाव में अवनीश समर्थित प्रत्याशी पुष्पा देवी ने जीत दर्ज की, जिनका कार्यभार प्रतिनिधि के रूप में अवनीश खुद संभालते हैं। इसी बात को लेकर विपक्षी मिथिलेश कुमार मिश्रा उर्फ साजू और उनके सहयोगियों से अवनीश का पुराना विवाद चल रहा है।
16 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अवनीश घर के बाहर बैठे थे, तभी आरोपित साजू अपने साथी प्रदीप शुक्ला के साथ शराब के नशे में काला डंडा लेकर पहुंचे और अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने कुछ दूरी पर जाकर गोली मारने की धमकी भी दी। पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।
पीड़ित अवनीश ने बताया कि इससे पहले भी साजू के बेटों ने उन पर हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट पहले ही थाने में दर्ज है। अब उन्होंने वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में पेश करते हुए स्थानीय पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।