बानसेन में प्रशासन की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

चित्तौड़गढ़। उपखण्ड अधिकारी के आदेश के अनुसार बानसेन ग्राम पंचायत में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर सहायक विकास अधिकारी बालकिशन शर्मा, प्रशासक कन्हैया लाल वैष्णव, उप सरपंच नरेन्द्र लोढ़ा, ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम रेगर, भदेसर थाने से एएसआई गोपाल सिंह, निहाल सिंह और पुलिस लाइन से आये जाप्ता के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जिसमें एक पूर्ण क्षतिग्रस्त मारुति वेन और कुछ बोर्ड जप्त किए गए अन्य ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे। सभी व्यापारियों ने सहयोग किया।