सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 6 से सेगवा में


अमित दशोरा

चित्तौडगढजिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला का आयोजन 6 एवं 7 अक्टूबर को सेगवा ग्राम में गोल्डन स्टेट क्लब सेगवा के तत्वावधान में किया जायेगा।

ज़िला बास्केटबॉल संघ सचिव श्री शैतान सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की सभी भाग लेने की इच्छुक टीमें 5अक्टूबर तक अपनी एंट्री भेज सकेगी प्रतियोगिता में चयनित टीम राज्य स्तरीय चौंपियनशिप मे भाग लेने डीडवाना कुचामन जाएगी. प्रतियोगिता की तैयारियों की लेकर सेगवा में बास्केटबॉल मैदान पर रंगरोगन एवं अन्य व्यवस्थाओ को पूरा किया जा रहा है जिसमे गांव का युवा वर्ग एवं खिलाड़ी गण उत्साह से जुटे हुए है. प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगीं।