अमरप्रीत कौर अरोड़ा ने कराटे में जीता गोल्ड, नेशनल के लिए चयन

चित्तौड़गढ़झुंझुनू (राजस्थान) ? विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अमरप्रीत कौर अरोड़ा, पुत्री प्रभजोत सिंह अरोड़ा, ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शानदार जीत के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।

प्रतियोगिता में अनेक विद्यालयों से आए खिलाड़ियों के बीच अमरप्रीत ने तकनीकी कौशल और संघर्षशीलता का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनके स्वर्ण पदक जीतने पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और सहपाठियों ने खुशी व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि अमरप्रीत की यह सफलता पूरे जिले और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। अब सभी को उनसे राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।