विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं के बाह्य प्रकटीकरण का माध्यम है एथलेटिक्स -सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह

आलापुर(अंबेडकर नगर)।"एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की अंतर्निहित शक्तियों के बाह्य प्रस्फुटन की सशक्त माध्यम और सर्वांगीण विकास की हेतु हैं।"ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रबंधक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने व्यक्त किए।श्री सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह के संयोजकत्व में आयोजित द्विदिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.उदयराज मिश्र एवं सुधीर शुक्ल तथा राजेश मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर के तत्वाधान में जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 14 अक्टूबर से किया जाना है।जिसमें प्रतिभाग हेतु विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कुशल प्रतिभागियों के चयन हेतु उक्त क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में किया जा रहा है।प्रतियोगिताएं सोमवार 13 अक्टूबर को भी बदस्तूर जारी रहेंगी।
इससे पूर्व आज प्रतियोगिताओं का उद्घाटन विधिवत ध्वजारोहण,राष्ट्रगान और तत्पश्चात विश्व को शांति का संदेश देने के प्रतीक सफेद कपोतों को उड़ाते हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुश्री विद्यावती तथा प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह ने कपोतों को विश्व शांति का प्रतीक मानते हुए प्रतियोगिताओं के रंगारंग श्रीगणेश पर प्रसन्नता व्यक्त की।
क्षेत्रीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन आज सम्पन्न विभिन्न संवर्गों की दौड़ स्पर्धाओं में इस बार छात्राओं की प्रतिभागिता काबिलेतारिफ रही।इस अवसर पर 100 मीटर सीनियर संवर्ग बालिका वर्ग की दौड़ स्पर्धा में लल्लन जी भरतपुर की छात्रा पूजा निषाद प्रथम तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चित बहाल पूरनपुर की छात्राएं आंशिक और रिमझिम रहीं।जबकि 100मीटर जूनियर बालिका संवर्ग की एक अन्य दौड़ में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की प्रीति प्रथम और लल्लन जी भरतपुर की छात्राएं संजना तथा सुनैना क्रमशःद्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।जबकि 100 मीटर अब जूनियर संवर्ग में गांधी स्मारक की छात्राएं वंदना एवं मुस्कान क्रमश: प्रथम और द्वितीय जबकि लल्लन जी ब्रह्मचारी की लक्ष्मीना तृतीय स्थान प्राप्त की। 100 मीटर रेस स्पर्धा के बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में अब जूनियर संवर्ग में राजकीय बालिका इंटरकालेज के आकाश प्रथम तथा चित बहाल पूरनपुर के छात्र हिमांशु एवं चमन क्रमश: द्वितीय व तृतीय रहे।जबकि जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मेजबान गांधी स्मारक के शिवम प्रथम,राजकीय बालिका के अंशुमान द्वितीय और चित बहाल पूरनपुर के तरुण तृतीय स्थान प्राप्त किए।इसी तरह सीनियर संवर्ग बालक वर्ग की स्पर्धा में पूरनपुर के हर्ष सिंह प्रथम,गांधी स्मारक के ऋषिराज निषाद और मनीष गुप्ता क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर थे।
आज ही सम्पन्न 1500 मीटर बालक वर्ग की दौड़ स्पर्धाओं में जूनियर में गांधी स्मारक के शिवम यादव प्रथम जबकि सीनियर संवर्ग में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अर्जुन अव्वल रहे।जबकि जूनियर संवर्ग में राजकीय बालिका के दिव्यांशु तथा सुमित मौर्य क्रमश,: द्वितीय और तृतीय तथा सीनियर वर्ग में गांधी स्मारक के ऋषिराज द्वितीय तथा चित बहाल के पिंटू तृतीय स्थान पर रहे।इसी तरह बालिकाओं के गृह में 1500 दौड़ स्पर्धाओं में राजकीय बालिका की आरती प्रथम,जूनियर संवर्ग तथा लल्लन जी की पूजा प्रथम स्थान पर रहीं।
ज्ञातव्य है कि क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन आज विभिन्न राजकीय,सहायताप्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों की प्रतिभागिता पूरे जोशोखरोश के साथ रही।आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक श्रीमती कामना राय,नीतू सिंह,अनम खान,अमरनाथ पांडेय,डॉ.संतोष सिंह,अंजली मौर्य,सोनी सिंह,पूनम यादव,कैप्टन मंजू सिंह,शशिमौली तिवारी,रामसेवक पांडे,राघवेंद्र प्रजापति तथा अखिलेश सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपना योगदान दिया।