शिवांगी त्रिपाठी ने दिखाया दम, प्रदेश में ठोंका नंबर-1 का तमगा!

शिवांगी त्रिपाठी ने दिखाया दम, प्रदेश में ठोंका नंबर-1 का तमगा!

अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर पुलिस ने IGRS पोर्टल पर सितंबर की शिकायतों को चुटकियों में निपटाकर पूरे यूपी में धमाल मचा दिया! पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के दमदार नेतृत्व और IGRS की सुपरस्टार म0उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी की चटपटी अगुवाई में जनपद ने 135 में से 135 अंक लूट लिए। हां जी, फुल मार्क्स! मानो बोर्ड एग्जाम में टॉपर बन गया हो अंबेडकरनगर!शिवांगी त्रिपाठी ने तो जैसे जादू की छड़ी घुमाई! उनकी तीखी नजर और "शिकायत निपटाओ, जनता को हंसाओ" वाली रणनीति ने हर शिकायत को टाइम पर धूल चटाई। थानों को सलाह, कर्मियों को जोश और कमियों को "टाटा-बाय-बाय" कहकर शिवांगी ने दिखा दिया कि वो रियल "IGRS क्वीन" हैं! उनके साथ कोतवाली अकबरपुर, बेवाना, बसखारी, सम्मनपुर, इब्राहिमपुर, कटका, राजेसुल्तानपुर, भीटी, अहिरौली, महरुआ और महिला थाना ने भी ऐसा जलवा दिखाया कि सारे प्रदेश के थाने देखते रह गए और संयुक्त रूप से नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया।पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार (नोडल IGRS) ने शिवांगी की टीम को बाहें खोलकर शाबाशी दी। IGRS सेल की मस्तमौला टीम?म0का0 पूजा सिंह, म0का0 मंजू पटेल, का0 ललित मोहन यादव, का0 प्रदीप कुमार और का0 मनीष कुमार?ने भी इस मिशन में कोई कसर नहीं छोड़ी।अभिजित आर शंकर ने हंसते हुए कहा, ?हमारी टीम ने तो शिकायतों को ऐसे निपटाया जैसे चाय के साथ समोसे खा गए!? शिवांगी त्रिपाठी ने मजाकिया अंदाज में चुटकी ली, ?शिकायतें आईं, हमने देखा, और पलक झपकते निपटा दिया। जनता खुश, हम खुश!? तो लीजिए, अंबेडकरनगर पुलिस ने न सिर्फ शिकायतें निपटाईं, बल्कि पूरे प्रदेश में अपना डंका बजा दिया। अब अगला टारगेट? और भी जोरदार धमाल!