संस्था ने किसी मां की उम्मीद लौटाई 

संस्था ने किसी मां की उम्मीद लौटाई

आलापुर अम्बेडकरनगर

📍 आयोजक संस्थान....
🌱 नव्या ग्रीन फाउंडेशन रामनगर आलापुर अंबेडकरनगर
🤝 सहयोगी संस्थान:आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान 🌿 मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है:एक यूनिट खून से किसी की पूरी ज़िंदगी बच सकती है..!! 🌿
-----------------------------------------
🙏 दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को निवासी ग्राम रिहायकपुर,गोपालपुर,ज़िला सुल्तानपुर की सजमा बानो (उम्र 27 वर्ष) जिनकी तबीयत अत्यधिक खराब थी,उन्हें डॉक्टरों ने पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिए तत्काल एक यूनिट ब्लड की सख़्त ज़रूरत बताई..!!
इस संकट की घड़ी में,जब परिवार की उम्मीदें टूट रही थीं,तब नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य और सहयोगी संस्था आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम ने समाज सेवा की सच्ची मिसाल पेश करते हुए तुरंत रक्त की व्यवस्था कर सजमा बानो की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई..!!
यह सिर्फ़ खून देना नहीं था:यह किसी माँ की आँखों में उम्मीद लौटाना था,किसी बहन की ज़िंदगी को फिर से मुस्कुराने का मौका देना था यही है सच्ची मानवता की सेवा,यही है समाज के प्रति हमारा कर्तव्य..!!
💉 एक यूनिट खून किसी की ज़िंदगी का आख़िरी सहारा बन सकता है..!!
💖 आइए,हम सब मिलकर यह संकल्प लें:जब भी किसी को हमारे खून की ज़रूरत पड़े,हम बिना एक पल गँवाए मानवता के इस महान कार्य में हाथ बढ़ाएँ..!!

उक्त जानकारी आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान माडरमऊ जहांगीरगंज अम्बेडकरनगर के अयोध्यामण्डल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार गोंड ने दी।

📍 आयोजक संस्थान:
🌱 नव्या ग्रीन फाउंडेशन
🤝 सहयोगी संस्थान:आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान

संपर्क सूत्र:9161204525,8887659884