जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण

अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, तिवारीपुर, कटेहरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने छात्राओं की पढ़ाई, कंप्यूटर कक्ष और आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में उपस्थित छात्राओं से गणित के सवाल पूछकर उनकी शैक्षणिक प्रगति जांची और शिक्षकों को नियमित उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देने के निर्देश दिए। कंप्यूटर कक्ष में हल्की सीलन देखकर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल पेंटिंग और मरम्मत कराने का आदेश दिया, ताकि छात्राओं को बेहतर अध्ययन वातावरण मिले।आवासीय परिसर का दौरा करते हुए अधिकारियों ने छात्राओं के रहन-सहन, भोजन और स्वच्छता व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उन्हें मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा, "प्रत्येक छात्रा में असीम संभावनाएं हैं, बस जरूरत है कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण की।"अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त माहौल सुनिश्चित हो सके।