फिरोजपुर मंडल की बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट विभिन्न फ्रेट ग्राहकों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में GRFL, CONCOR तथा अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को फिरोजपुर मंडल की बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट विभिन्न फ्रेट ग्राहकों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में GRFL, CONCOR तथा अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मीटिंग का उद्देश्य रेल ट्रैफिक को बढ़ाना एवं नए ट्रैफिक का सृजन करना था। मीटिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि रेलवे द्वारा माल का परिवहन आसान, त्वरित और सुविधाजनक बनाने के लिए कई पहल की गयी है। रेलवे द्वारा दी जा रही विभिन्न नीतिगत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रेलवे को और बेहतर तथा ग्राहक-हितैषी बनाने के लिए सुझाव दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि इस दिशा में पूरा सहयोग करेंगे।

इस बैठक में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुरशरण पाठक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट मनु गर्ग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता भूपेंद्र, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राहुल देव तथा अन्य रेलवे अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों ने भाग लिया।