फिरोजपुर। 27 रेलकर्मियों को लगभग 13 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सोमवार को सेवानिवृत 27 रेलकर्मियों को लगभग 13 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इन कर्मचारियों की सेवानिवृति 30 सितम्बर 2025 को हो गई थी। सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ शामिल है।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपका जीवन स्वस्थ, सुखद और समृद्ध हो। उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-समझ कर करें तथा अपने रूचि के अनुरूप स्वंय को व्यस्त रखे ताकि सेहतमंद बने रहे।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राहुल देव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।