फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पुरस्‍कार वितरण तथा समापन समारोह का आयोजन रेलवे अधिकारी क्‍लब, फिरोजपुर में किया गया

फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम "अभिव्यक्ति" का आयोजन किया गया जिसमें अशोक कुमार, तकनीशियन- ।।, डीज़ल शेड, लुधियाना ने अपना गीत सुनाकर, कृष्णा केशव अमर, लिपिक सह टंकक, डीज़ल शेड, लुधियाना ने अपनी कविता सुनाकर, पूजा, सहायक गाड़ी दीपन, मंडल कार्यालय, फिरोजपुर ने, जनसंख्या नियत्रण कानूनः समय की आवश्यकता विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राजभाषा पखवाड़ा 2025 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 40 विजेताओं को तथा इसके साथ-साथ राजभाषा प्रोत्साहन योजना 2024-25 के अंतर्गत 01 अधिकारी एवं 10 कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। राजभाषा पखवाड़ा 2025 की शुरूआत गृह एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में 14-15 सितंबर, 2025 को गांधीनगर गुजरात से हुई। राजभाषा पखवाड़ा मनाने के दौरान मंडल कार्यालय के सभी विभागों में कम्प्यूटरों में हिंदी समर्थन संबंधित टूल एवं फॉन्टस से संबंधी निरीक्षण, कार्मिक शाखा की कार्यशाला का आयोजन, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर तथा राजभाषा कार्यान्वयन समिति, डीजल शेड, लुधियाना की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, रामधारी सिंह दिनकर की जयन्ती पर हिंदी काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजभाषा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में हुआ। राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का संचालन मस्तराम मीना, सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम का समापन अंजली शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।