रायगढ़ में बिजली गिरने से 19 साल के दो चरवाहों की मौत, 3 बकरियों की भी गई जान

रायगढ़। रायगढ़ के छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गाँव में मंगलवार दोपहर एक भयावह घटना सामने आई, जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवा जिंदगी खत्म हो गईं।

बारिश शुरू होने पर, 19 वर्षीय दो युवक?आकाश किंडो और लिबुर केरकेट्टा?जंगल में बकरियां चराते हुए एक महुआ पेड़ के नीचे रुक गए थे। दोपहर करीब 3 बजे, अचानक गिरी तेज आकाशीय बिजली ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस त्रासदी में उनके पास मौजूद तीन बकरियां भी मारी गईं।

अन्य चरवाहों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। छाल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।