26 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली गई लाश

परिजन बोले- हत्या हुई, दूसरी बार पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या का खुलासा

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )रायगढ़। जिले के रैरूमा में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। निष्पक्ष जांच की मांग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया। आखिरकार 26 दिन बाद कब्र खोदकर मेडिकल कॉलेज में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया। 6 डॉक्टरों की टीम ने जांच में आत्महत्या की पुष्टि की है।

दरअसल, 1 सितंबर की रात रैरूमा निवासी माइकल मिंज प्रेमिका के बुलाने पर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव खेत के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। 3 सितंबर को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। 12 सितंबर को आई पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शरीर और आंख में चोट के निशान थे।

चक्काजाम के बाद दोबारा पीएम

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर नयापारा चौक पर चक्काजाम किया। अधिकारियों ने दोबारा पीएम कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद कब्र से शव निकालकर मेडिकल कॉलेज लाया गया। सोमवार को 6 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। देर शाम आई रिपोर्ट में फिर से आत्महत्या की पुष्टि हुई।

परिवार अब भी हत्या का आरोप लगा रहा

मृतक की बहन सरोजनी मिंज का कहना है कि भाई के शरीर पर चोट के निशान थे, इसलिए हत्या की आशंका है। उनका आरोप है कि युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। उसने कहा कि मेरे भाई को इंसाफ मिले और जो भी उसे मारा है वह पकड़ा जाए। वहीं, जांच अधिकारी एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने साफ किया कि, दोनों पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या ही सामने आई है, हत्या के सबूत नहीं मिले।