ससुराल की प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी

पति समेत 4 लोग गिरफ्तार, लव मैरिज के बाद ससुराल पक्ष कर रहा था प्रताडि़त

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )रायगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मंगलवार को रायगढ़ पुलिस ने पति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 30 अगस्त 2025 को अमीषा सिंह ने मायके (सारंगढ़) में फांसी लगा ली थी। घटना के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ लाया गया था। गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में सिटी कोतवाली सारंगढ़ ने 23 सिंतबर को जीरो में मर्ग कायम कर केस डायरी चक्रधर नगर थाना पुलिस भेजी गई। जांच में पाया गया कि अमीषा सिंह का नवंबर 2022 में संजय नगर बैंक कॉलोनी निवासी गजानंद सिंह राजपूत से प्रेम विवाह हुआ था।

दहेज के लिए भी करते थे प्रताडि़त

शादी के शुरुआती छह माह तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद अमीषा को पति गजानंद, सास जानकी बाई, ससुर संतोष कुमार राजपूत और चाचा ससुर शंकर राजपूत की ओर से घरेलू बातों पर और दहेज को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। ससुराल पक्ष प्रेम विवाह को स्वीकार नहीं कर रहा था और उसको बार-बार तरह-तरह के ताने दिए जाते थे। पति भी शराब पीकर मारपीट करता था और रोजाना किसी न किसी बात पर झगड़ा करता था। जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली।

पति सहित 4 को भेजा गया जेल

हालांकि, इस मामले में चक्रधर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को पति गजानंद सिंह राजपूत, सास जानकी बाई, ससुर संतोष कुमार राजपूत और चाचा ससुर शंकर राजपूत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।