नवरात्र के आठवें दिन मंदिर सहित घर-घर में महागौरी की हुई पूजा-अर्चना

सुबह से देर शाम तक मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता, शहर में बने भव्य पंडालों को देखने देर रात तक पहुंचते रहे लोग

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )रायगढ़. शारदीय नवरात्र के आठवे दिन मंगलवार को देवी मंदिरों सहित घर-घर में माता महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। जिससे मंदिरों में सुबह से ही भक्त कतारबद्ध नजर आए। वहीं शाम होते ही पंडालों में विराजमान हुई मां अंबे के दर्शन करने भक्त पहुंचे थे, इससे शहर में देर रात तक मेला सा माहौल बना रहा।

मंगलवार को महाअष्टमी पर्व पर सुबह से ही माता के उपासकों द्वारा मां महागौरी की अराधना किया गया, इससे अंचल के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं मंदिर आए भक्तों का कहना था कि नवरात्र का नौ दिन काफी विशेष रहता है। इसी मान्यता को लेकर लोग नवरात्र के दिनों में पूरे नौ दिनों तक लोग माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं। इसके साथ ही इन दिनों शहर में नवरात्र की धूम मची हुई है, जिससे सुबह से देर रात तक माता के जयकारे लग रहे हैं, साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर दर्जनों की संख्या में माता का भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें एक से बढकऱ एक मनमोहक माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसको देखने के लिए जहां मंगलवार को सुबह से ही भक्त पहुंचने लगे थे, हालांकि शाम होते ही लोगों की संख्या बढ़ जाने से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस की भी चौक-चौबंध व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बाद भी हंडी चौक से लेकर सुभाष चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही।

मंदिरों में की गई थी विशेष तैयारी

मंगलवार को शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का जत्था पहुंचने लगा था, इस दौरान मानकेश्वरी मंदिर, चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी माता, नाथलदाई मंदिर, तराईमाल स्थित मां बंजारी मंदिर, शहर के बुढ़ी माई मंदिर, अनाथालय स्थित दुर्गा मंदिर, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर के साथ भगवानपुर स्थित पूज्य मां गुरु अघोर शक्ति पीठ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे। जहां पंडितों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ माता महागौरी की पूजा कराई गई। जिससे सभी भक्त अपने हाथों में पूजा की थाल लिए माता के ध्यान में लगे रहे।

शाम होते ही शुरू हुआ जाम का नजारा

शहर के चौक-चौराहों पर बने भव्य पंडालों में मां अम्बे की विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को शाम होते ही लोगों की चहल-पहल बढ़ गई, इससे देर रात तक जाम की भी स्थिति बनी रही। साथ ही कई जगह तो लोग अपने दुपहिया व चार पहिया वाहनों को इधर-उधर खड़ी कर पैदल ही निकल पड़े थे, तब जाकर कहीं माता का दर्शन हो सका।

आज होगी सिद्धीदात्री की पूजा

उल्लेखनीय है कि नवरात्र के नौ दिन बुधवार को अंचल के देवी मंदिरों सहित घर-घर में माता सिद्धीदात्री की पूजा की जाएगी, इसके बाद कन्या भोज कराकर उपासक व्रत तोड़ेगे। इस दौरान देवी मंदिरों में महा भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जिससे भक्त माता सिद्धीदात्री की पूजा-अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोडेंगे।