बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया डांडिया एवं गरबा उत्सव

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया डांडिया एवं गरबा उत्सव

बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर डांडिया एवं गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पी.जी. से आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक डांडिया स्टिक के साथ गरबा एवं डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और ढोल की थाप पर झूम उठा। विशेष आकर्षण के रूप में विद्यार्थियों ने देवी माँ के नौ रूपों का मनोहारी मंचन प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को जीवंत किया।

इसके साथ ही कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर भी विशेष बल दिया गया। विद्यार्थियों ने अपने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता, बाल विवाह, दहेज प्रथा, हिंसा, अशिक्षा और भ्रूण हत्या जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया। यह संदेश दिया गया कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही इन कुरीतियों का उन्मूलन संभव है।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास एवं सामाजिक मूल्यों का विकास करते हैं। वास्तव में यह उत्सव सभी के लिए अविस्मरणीय रहा जिसने पूरे वातावरण को भक्ति, उल्लास और एकता की भावना से भर दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर उनकी सराहना करते हुए कहा कि डांडिया एवं गरबा उत्सव न केवल विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि उनमें सामूहिकता, आनंद और उत्सव की भावना भी जागृत की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा |