वजीरगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पर "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत आयोजित,स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घाटन माननीय सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ सबंधी सभी जानकारियां एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओ को सेवाएं जैसे - हाइपरटेशन की जांच मधुमेह की जांच,कैसर स्क्रीनिग, हीमोग्लोबिन की जाचे, टी.बी की जांच ए एन० सी० इत्यादि और स्वास्थ्य शिविर मे ही मलेरिया, सी० बी०सी०, बलगम की जांच इत्यादि की गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव चौहान, डा०आशीष शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, डॉ० विनेश कुमार, डॉ० पीयूष मोहन अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा० अनामिका स्त्री रोग विशेवश), संदीप वार्ष्णेय (बालरोग विशेषज्ञ), डा० स्वतन्तं पाल सिंह,एवं चिकित्सा अधीराक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज डॉ० राजकुमार सिंह सहित समस्त सी० एच० सी स्टाफ उपस्थित रहा इस शिविर में सात लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान किया