ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ का पर्व ’दशहरा’ एवं गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती को अत्यन्त ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, महापुर

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ?बुराई पर अच्छाई की जीत? का पर्व ?दशहरा? एवं गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती को अत्यन्त ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, महापुरुष महात्मा गाँधी व शास्त्री जी की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

गाँधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर जहाँ एक ओर विद्यार्थियों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, काव्य पाठ, एकांकी व भाषण आदि को प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरी ओर पावन पर्व दशहरा के अवसर पर भजन व लघुनाटिका आदि के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम व अन्य चरित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अत्यंत ही महत्वपूर्ण व वर्तमान समाज की आवश्यकता, लुप्त होते रिश्तों की महत्ता को बताते हुए एक सच्चाई को उजागर करने का प्रयास किया। विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय क्षमता से राम व अन्य पात्रों की भूमिका को जीवंत करते हुए उनके वनवास काल से राज्याभिषेक तक के समय का मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। इतना ही नहीं गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में संचालित ?स्वछता अभियान? के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से छात्रों को स्वच्छता की महत्ता व भावना के प्रति जागरुक किया। इन सभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सबको दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए सदैव सही मार्ग का अनुगमन करने व बुराई का अंत करने का प्रण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दशहरा मनाने के कारण व उसमें छिपी महत्वपूर्ण सीख से अवगत कराया साथ ही साथ उन्होंने गाँधी जी व शास्त्री जी के त्याग व बलिदान के विषय में भी अवगत कराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी दशहरा की बधाई देते हुए गाँधी जी व शास्त्री जी का देश के लिए समर्पण व त्याग के विषय पर परिचर्चा करते हुए सभी को उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करने कि लिए प्रेरित किया। इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।i