बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुई अंतर सदनीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुई अंतर सदनीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता

बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण इस अवसर पर उत्साह और रोमांच से सराबोर हो उठा। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था?सब जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8), जूनियर वर्ग (कक्षा 9 व 10) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 11 व 12)। प्रत्येक वर्ग में विद्यालय की सभी हाउस टीमों ने पूरी लगन, मेहनत और खेल भावना के साथ भाग लिया।

सब जूनियर वर्ग के मुकाबलों में छोटे खिलाड़ियों ने अनुशासन और जोश से भरपूर खेल दिखाया। गेंदबाज़ों ने जहाँ अपनी तेज़ गति और सटीकता से बल्लेबाज़ों को चौंकाया, वहीं बल्लेबाज़ों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दर्शकों का मन मोह लिया। कठिन संघर्ष के बाद आजाद सदन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। तथा उपविजेता का ख़िताब भगत सदन की टीम ने अपने नाम किया |

जूनियर वर्ग का मुकाबला भी कम रोमांचक नहीं था। कक्षा 9 और 10 के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से मैदान में ऊर्जा भर दी। विकेट गिरने और रन बनाने की होड़ ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन के बीच भगत सदन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। तथा उपविजेता का ख़िताब तिलक सदन ने अपने नाम किया |

सीनियर वर्ग का फाइनल मैच पूरे टूर्नामेंट का आकर्षण बना। कक्षा 11 और 12 के खिलाड़ियों ने अपनी परिपक्वता और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाज़ों की दमदार पारी और गेंदबाज़ों की रणनीति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक क्षणों के बीच आजाद सदन टीम ने ट्रॉफी जीतकर सबका दिल जीत लिया। तथा उपविजेता तिलक सदन की टीम रही |

बालिका वर्ग में 2 टीमो ने प्रतिभाग किया टीम A एवं टीम B ने दोनों टीमों की बालिकाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रदर्शन किया | जिसमे टीम A की छात्रायें विजयी रहीं | टीम B उपविजेता रही |

पूरा टूर्नामेंट विद्यार्थियों के लिए खेल भावना, अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता सीखने का सुनहरा अवसर सिद्ध हुआ। मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। पूरे आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और शिष्टाचार का बेहतरीन परिचय दिया।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ?खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।?

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विजेता टीमों को सभी विजेता एवं उपविजेताओं टीम को बधाई दी | यह दिन विद्यालय के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जिसने विद्यार्थियों को आगे भी खेलों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।, पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताओं से जहाँ शारीरिक विकास होता है, वहीं छात्र के अन्दर आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, खेल शिक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं विकास कुमार मौजूद रहे |