मुल्क के माहौल को खराब न करने की प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने लोगो से की अपील

कुशीनगर जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकहां लूकपुर स्थित जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स मदरसा के प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने अपने आवास पर मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार लोगों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मामले को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।उक्त बैठक में इमाम मसरूर रजवी ने कहा कि नौजवान अपने किसी भी कार्य से मुल्क के माहौल को खराब ना करें। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो।अपने नबी से अपनी जान से भी ज़्यादा मोहब्बत करें, नामूस-ए-रसालत की बात आए तो सब कुछ क़ुर्बान करने का जज़्बा रखें, लेकिन ऐसा कोई काम न करें जो दस्तूर-ए-हिंद के ख़िलाफ़ हो। प्रशासन की अनुमति के बिना कोई जुलूस या विरोध प्रदर्शन न करें प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने कहा कि आप लोग अमन चैन शांति बनाए रखने की अपील बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई है। इस बैठक में अब्दुल कलाम आजाद हदीश अंसारी हाफिज सईद भट्टू जहीरूद्दीन अंसारी नईमुद्दीन अंसारी साहिल अंसारी एम एस कादरी गयासुद्दीन अंसारी एलियास अंसारी निसार अहमद समेत दो दर्जन की संख्या में लोग उपस्थित रहे।