बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम, आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

कुशीनगर विशुनपुरा।जरार हाइडिल केंद्र से हो रही बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने शनिवार को पडरौना?जटहा बाजार मार्ग स्थित किन्नर पट्टी चौराहे पर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।सूचना मिलते ही जटहा बाजार थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उपभोक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में थानाध्यक्ष ने जरार विद्युत केंद्र के अवर अभियंता (जेई) को मौके पर बुलाया।जेई ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या को 15 दिनों के भीतर दूर कर दिया जाएगा। जेई के आश्वासन के बाद उपभोक्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया और आवागमन बहाल हो गया।इस मौके पर प्रधान ध्रुप नारायण यादव, प्रधान मोहन कुशवाहा, राकेश कुमार गिरी, पुनीत त्रिपाठी, भीखम प्रसाद, धीरज जायसवाल, आर.पी. यादव सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे।