बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो टूर्नामेंट चैम्पियनशिप – Ist बरेली प्रो लीग 2025 में किया शानदार प्रदर्शन

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो टूर्नामेंट चैम्पियनशिप ? Ist बरेली प्रो लीग 2025 में किया शानदार प्रदर्शन |

20 प्रतिभागियों में से 6 ने स्वर्ण पदक, 9 ने रजत पदक, तथा 5 ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया |

बिल्सी: नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत, लगन और जज़्बे के दम पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो टूर्नामेंट चैम्पियनशिप ? Ist बरेली प्रो लीग 2025 में शानदार सफलता अर्जित की। यह प्रतियोगिता गोल्डन गार्डन बैंक्वेट हॉल नकटिया, बरेली में भव्य रूप से आयोजित की गई, जहाँ ज़िले भर से अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेने पहुँचे। इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय से कुल 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिनिधित्व किया जिसमे 6 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीतकर, 9 विद्यार्थियों ने रजत पदक तथा 5 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और उच्च स्तर की तैयारी का परिचय देकर यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

जिसमे मनाली सरकार कक्षा- 7, शशिकांत कक्षा- 6, अर्पिता सोलंकी कक्षा-5, काव्या सोलंकी कक्षा-7, वैभव कक्षा-4 दीपान्शु तोमर कक्षा-8 ने स्वर्ण पदक, रिद्धि वार्ष्णेय कक्षा- 7, प्रणय प्रताप सिंह कक्षा-9, लक्ष्य गौड़ कक्षा- 5, अनस कक्षा-5, उर्वशी कक्षा-9, प्रतीक कक्षा- 5, गुंजन कक्षा- 5, मान्या माहेश्वरी कक्षा- 5, अरस्तु सोलंकी कक्षा-7 ने रजत पदक तथा हिमांशु कक्षा-4, सिद्धार्थ कक्षा-6, दक्ष कक्षा-6, अनिरुद्ध कक्षा-6, आदर्श कक्षा-8 ने कांस्य पदक हासिल कर बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया |

मुख्य अतिथि प्रत्यक्ष धींगडा अध्यक्ष ताइक्वांडो संघ, वीरेन्द्र सिंह थापा उपाध्यक्ष ताइक्वांडो संघ तथा हरीश पाल सचिव ताइक्वांडो संघ आदि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया |

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी विद्यार्थियों, उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि हमारे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और समर्पण से इस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, मुझे पूरा विश्वास है बच्चे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो एक दिन देश के लिए भी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय उनकी लगन और मेहनत से किए गए परिश्रम को जाता यह प्रयास न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि विद्यालय का मान भी बढ़ाता है। आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें |

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, ताइक्वांडो कोच प्रज्ञा मिश्रा, पी.टी.आई. विकास कुमार आदि मौजूद रहें |