* भयमुक्त वातावरण हेतु मां कालरात्रि पूजन *


दिल्ली 29सितम्बर:~

श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के पावन सानिध्य मे चल रहें 123वां नवरात्रि महोत्सव एवम धर्म सम्मेलन के सातवें नवरात्र में भयमुक्त वातावरण की कामना हेतू मां कालरात्रि का पूजन किया गया।
सद्गुरु राजदरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में सप्तम भाव मां कालरात्रि का पूजन किया गया। मां कालरात्रि का दर्शन तो अत्यंत विकराल भयभीत करने वाला है लेकिन यह नारियल की भांति ऊपर से कठोर लेकिन भीतर से नरम और करुणा रस से परिपूर्ण होकर अपने भक्तों को सभी प्रकार के भयों से मुक्त कर देती है।वर्तमान में प्राकृतिक आपदाएं,धार्मिक वैमनस्य आदि को लेकर साधारण व्यक्ति मन ही मन बहुत भयभीत हैं इस विभिन्न प्रकार के भयों से मुक्ति की प्राप्ति हेतु केवल एक ही मार्ग एक ही साधन और वह है शक्ति की साधना आराधना जिससे मन को शांति प्राप्त हो सकती है।
मंदिर परिसर में बाल कलाकार मिश्रा बंधु एवं महेश कुमार द्वारा मातृ गुणगान किया गया।अति सुंदर भजनों से भक्तसमूह को मां की भेंट "मेरी मां दे नोराते आए, भगतां नू पा देयो चिट्ठियां" गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।देवी देवताओं के रूप में नृत्य नाटिका की श्रंखला में मां महाकाली की विकराल नाटिका सुंदर बोल "रण में कूद पड़ी मां काली"पर भक्तों ने मां के स्वरूप को मत्था टेका।
सामूहिक दुर्गा चालीसा पाठ,फलाहार भंडारा प्रसाद वितरण करते हुए चौकी संपन्न हुई।
*विशेष महत्व* मंगलवार शाम 5 बजे दुर्गाष्टमी पर स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा पूर्ण नवरात्र मौन व्रत संपन्न होगा जिसमे प्रसिद्ध कलाकार कुलदीप सिंह जी जी महामाई का गुणगान करेंगे।सारा दिन भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
राम वोहरा 9278199582