* कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में " कात्यानी " पूजन *

दिल्ली 28 सितम्बर:~स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में शाहदरा गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में चल रहे 123वां नवरात्रि महोत्सव एवम धर्म सम्मेलन के छठे नवरात्र पर देवी कात्यायनी की पूजा अर्चना कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में की गई।

दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि "स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित 123वां नवरात्रि महोत्सव के छठवें चरण शक्ति रूपा मां कात्यायनी की पूजा अर्चना विधि विधान से कन्या भ्रूण हत्या के विरोध मे संपन्न हुई।पौराणिक कथा के अनुसार कत ऋषि के वंशज कात्यायन की तपस्या भक्ति से प्रसन्न होकर शक्ति कात्यायन के घर प्रकट हुई जिससे शक्ति का नाम कात्यायनी हुआ।वर्तमान परिपेक्ष्य में देखा जाए तो लोग स्त्री रूपी शक्ति की साधना आराधना तो करते हैं लेकिन जब मालूम होता है कि बहु बेटी के गर्भ में पल रहा भ्रूण किसी कन्या का है तो उसे गर्भ में ही मारने की योजना बनने लगती हैं। जबकि भवानी मां आपकी भक्ति से प्रसन्न होकर आपको रिद्धि सिद्धि प्रदान करने आपके परिवार में पधार रही थी लेकिन तथाकथित भक्तो ने अपने हाथ से ही अपने उज्ज्वल भविष्य का नाश कर लिया।कन्या अभिशाप नही बल्कि वरदान होती हैं सौभाग्यशाली लोगो के घर कन्या का जन्म होता है अनेक महान नारियां जिन्होंने धर्म, विज्ञान,राष्ट्र सेवा आदि के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान समाज को दिया इसकी प्रत्यक्ष प्रमाण है।

मंदिर परिसर में प्रसिद्ध कलाकार यशराज योगी द्वारा सुंदर भेंटो का गायन करते हुए हाजरी लगाई गई।कात्यायनी पूजन के अंतर्गत कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर दक्षिणा सहित प्रसाद के साथ आदर सत्कार किया गया। मंचीय कलाकारों द्वारा महाकाली मां की अलौकिक नाटिका प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोह लिया जिसके साथ भक्तजन मंत्रमुग्ध हो एकिकार हो गए।

भक्तों द्वारा सामूहिक दुर्गा चालीसा पाठ गायन के बाद फलाहार भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर शाम 5 बजे से नवरात्र महोत्सव का समापन समारोह मनाया जाएगा जिसमें स्वामीजी द्वारा पूर्ण नवरात्र मौन व्रत साधना सम्पन्न होने के बाद प्रसिद्ध गायक कुलदीप सिंह जी महामाई का गुणगान करेंगे।

राम वोहरा 9278199582