* अत्यल्प भक्ति से प्रसन्न होती है कूष्मांडा मां *


दिल्ली 26 सितम्बर:~श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर की अधिष्ठात्री देवी मां कुष्मांडा का पूजन स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 123वां नवरात्रि महोत्सव एवम शक्ति अनुष्ठान के चौथे चरण में मां अष्टभुजी रूपा कुष्मांडा का पूजन विधि विधान से किया गया।
सदगुरु दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि पूर्ण नवरात्रि मौन साधनारत स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर दरबार की अधिष्ठात्री देवी मां कुष्मांडा का विधिवत पूजन अर्चन हवन यज्ञ करते हुए स्वामीजी के संदेश को प्रसारित करते हुए बताया कि मां कुष्मांडा की अत्यल्प साधना से ही साधक को बल,बुद्धि,आयु,यश की प्राप्ति संभव हो जाती है।
आज मंदिर परिसर में आयोजित भव्य भगवती चौकी में प्रसिद्ध सूफी कलाकार सन्नी भोला द्वारा अति सुन्दर अंदाज में रूहानी भजनों की प्रस्तुति पर भक्तों के नेत्रों में अश्रुधारा फूट पड़ी।सनी भोला द्वारा "मेरे सदगुरु जी तुस्सी मेहर करो"गुरु महिमा के भजन ने समां बांध दिया।नृत्य नाटिका कलाकारों ने न्यानाभिराम पवनपुत्र हनुमान जी की झांकी से ऐसा प्रतीत हुआ की जैसे साक्षात दर्शन देने हनुमान जी ही चौकी में उतर आए हो।
मंदिर समिति की ओर से महिलाओ को श्रृंगार का सामान बांटा गया एवम सामूहिक दुर्गा चालीसा पाठ के बाद फलाहार भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
विशेष:~कुछ लोग धर्म का सहारा लेकर भोलेभाले लोगों को चमत्कार दिखाकर ठगने में लगे हुए हैं ऐसे लोगों की पोल खोलने के लिए शुक्रवार जादूगर सरदार जतिंदर सिंह बब्बर द्वारा जादू कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
राम वोहरा 9278199582