* आतंकवाद रूपी राक्षस के नाश की कामना हेतु स्कंदमाता पूजन *


दिल्ली 27 सितम्बर:~आतंकवाद रूपी राक्षस के नाश की कामना एवं शांति,स्थिरता की स्थापना हेतु स्कंदमाता पूजन स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित 123वां नवरात्रि महोत्सव एवम शक्ति अनुष्ठान में पांचवे दिन शाहदरा गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में देवी स्कंदमाता की पूजा के साथ ठगों से बचने के लिए जादूगर शो आयोजित किया गया।
सदगुरु दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि "स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 123वां नवरात्रि महोत्सव में पांचवे नवरात्र पर ॐ सर्व मंगल मंगलये के मंत्रोचारण के साथ स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई।देवी पुत्र स्कंदकुमार देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने और इन्होंने ही आसुरी शक्तियों का नाश किया।यह राक्षसी प्रवृति के आतंकवादी किसी के भले के लिए नही बल्कि अशांति पैदा करके ही इन्हें प्रसन्नता मिलती है।रावण या कालनेमी राक्षसों की तरह आज भी कुछ राक्षस धर्म का सहारा लेकर भोलेभाले लोगों को चमत्कार दिखाकर चक्कर में फंसाकर उन्हें लूटने में लगे हुए हैं जैसे रावण ने धर्म का छदम रूप धारण करके सीताहरण किया था। ऐसे ठगों से लोगों को सावधान करने के लिए विशेष रूप से जादूगर सरदार जतिंदर सिंह बब्बर द्वारा जादू कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमें करेंसी को दुगना करना,हाथों से एकाएक कोई चीज प्रकट कर देना या आकाश से किसी चीज को उड़ा देना या चमत्कार दिखाकर आकाश से किसी चीज को बुला लेना इत्यादि प्रस्तुत किए गए जोकि सीधे सीधे राक्षसी विचारधारा का उदहारण है।भक्तों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की।स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा शॉल ओढ़ाकर जादूगर को सम्मानित किया गया।
आज मंदिर परिसर में भजन गायक मोनू रोशन द्वारा मातृ गुणगान प्रस्तुत किया।हर्षोल्लास से गाए भजनों पर झूमते भक्तजन भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए।मां शेरावाली के रूप में शेर पर सवार छोटी सी कन्या ने भक्तों का मन मोह लिया।
चौकी के आखिर में सामूहिक रूप से दुर्गा चालीसा पाठ करने के बाद फलाहार भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
राम वोहरा 9278199582