श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल में ‘गर्भाशक्ति’ योजना व नारी शक्ति सम्मान  कार्यक्रम

पितृ तभी प्रसन्न होते हैं, जब उनके सपने साकार होंः बिहाणी
श्रीगंगानगर। विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा है कि सनातनी व्यक्ति अपने पितरों के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ता है और पितृ तभी खुश होते हैं, जब उनकी अगली पीढ़ी के बच्चे उनके सपनों को सात्विक रूप से साकार करते हैं।
वे शनिवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य में जन सेवा हॉस्पिटल में आयोजित नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। हॉस्पिटल की ओर से संचालित ?गर्भाशक्ति? योजना के तहत 5100वीं लाभार्थी को देसी का डिब्बा, फलों की टोकरी एवं उपहार भेंट करने के बाद कहा कि टांटिया समूह के संस्थापक डॉ. श्यामसुंदर टांटिया ने जो सपने देखे थे, उन्हें उनके दोनों योग्य पुत्रों डॉ. विशु एवं डॉ. मोहित टांटिया ने कड़ी मेहनत करके मूर्तरूप दिया है। डॉ. टांटिया ने जो पौधा लगाया था, वह आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। आज जिस तरह के अत्याधुनिक सुविधाएं जन सेवा हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं, वैसी बीकानेर संभाग और राजस्थान में भी नहीं मिल पातीं, अगर मिलें तो बहुत कम मिलती हैं।
विधायक बिहाणी ने समूह को पालना गृह का संचालन करने का सुझाव भी दिया, जिसमें अवांछित बच्चों को रखा जा सके। बिहाणी ने कहा कि अगर आप ऐसे अवांछित बच्चों को तीन साल संभाल लेते हैं तो आगे उसकी सारी पढ़ाई, जो वह करना चाहेगा, उसका भार बिहाणी शिक्षा न्यास वहन करेगा।
टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. मोहित टांटिया ने विधायक जयदीप बिहाणी का स्वागत करते हुए कहा कि गर्भाशक्ति योजना से नारी शक्ति को संबल मिला है। उन्होंने माना कि विधायक बिहाणी के प्रोत्साहन और सुझावों से समूह लाभान्वित होगा।
इससे पहले, विधायक बिहाणी ने जन सेवा हॉस्पिटल के प्रसूता एवं स्त्री रोग विभाग के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। टीबी रोगियों को मिलने वाली निक्षय योजना की किट भेंट की। आरजीएचएस एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थियों से बात करके यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. केएस सुखदेव, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एचएस बिन्द्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत कुलड़िया, महाप्रबंधक डॉ. विकास सचदेवा, सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर राजकुमार जैन, प्रबंधक वेद चौधरी, को-ऑर्डिनेटर (आईईसी) कृष्णकुमार ?आशु?, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट के पूर्व प्रधान कपिल असीजा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिहाग, मनीष गर्ग सहित अनेक चिकित्सक एवं स्टाफ के लोगों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे