विप्र फाउंडेशन ने शिक्षा, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल 150 प्रतिभाओं का किया सम्मान

श्रीगंगानगर। विप्र फाउंडेशन श्रीगंगानगर की ओर से भव्य विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज स्वामी कल्याण स्वरूप जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

जिलाध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सूरतगढ़ रोड स्थित किसान चौक के पास जेएल रिसोर्ट में विप्र फाउंडेशन ने शहर की शिक्षा, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहने सहित 150 विप्र प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
डॉ. पवन पारीक व ओपी जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत , व अध्यक्षता विप्र समाज के गौरव तनसुखराम शर्मा ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा बीज विकास निगम चेयरमैन देवकुमार शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा मिश्रा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी आरएएस कैलाशचंद्र शर्मा, जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी शंकरलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।