* 123वां नवरात्र महोत्सव व धर्म सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण *

दिल्ली 20 सितम्बर:~ब्रह्मलीन सदगुरु श्री श्री 108 राजमाताजी महाराज द्वारा स्थापित एवम स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा में मनाए जाने वाले नवरात्र महोत्सव एवं भव्य भगवती चौकी की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले 123वां नवरात्र महोत्सव एवं भव्य भगवती चौकी अनुष्ठान से पहले मंदिर परिसर को रंग बिरंगे कपड़ों कृतिम फूलों से सजाया गया है।दरबार वाली गली को झिलमिलाती लाइटों से सुसज्जित किया गया है।22 सितम्बर प्रथम नवरात्र दोपहर 11बजे चंडी यज्ञ में आहुतियां अर्पित करने के साथ ही अनुष्ठान विधिवत शुरू होगा।तत्पश्चात जय देवा भजन मंडल के सदस्यों द्वारा मातृ गुणगान एवम स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा शक्ति महिमा पर सत्संग के बाद मंदिर गर्भगृह स्थित गुफा में खेत्री बिजन अखंड ज्योति प्रचंड करने के साथ ही जनकल्याण एवम विश्व शांति हेतु पूर्ण नवरात्र मौनव्रत शुरू हो जाएगा।

दूसरे से सप्तमी नवरात्र यानी 29 सितम्बर तक प्रातः यज्ञ एवम दोपहर बाद 3 से 6 बजे तक भगवती चौकी जिसमे विभिन्न कलाकर महामाई का गुणगान करेंगे अनेक धार्मिक समाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इसके अलावा शनिवार 27 सितम्बर को धर्म के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रमों से मुक्ति हेतु विशेष जादू का कार्यक्रम रखा गया है।

दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर प्रातः कन्यापुजन के बाद शाम 5बजे से भव्य भगवती चौकी में स्वामीजी द्वारा पूर्ण नवरात्र मौनव्रत संपन्न होगा जिसमे प्रसिद्ध गायक कुलदीप सिंह जी महामाई का गुणगान करेंगे।

दरबार की ओर से सज्जा,सुरक्षा,भजन संगीत,भंडारा आदि के लिए सेवादार नियुक्त किए गए हैं।प्रतिदिन दोपहर को अन्नहार एवम सांयकाल चौकी के बाद फलाहार भंडारा वितरण किया जाएगा।

राम वोहरा 9212315006