* नवरात्र यज्ञ में प्राकृतिक आपदा मृतकों को श्रद्धांजलि *

दिल्ली 23 सितम्बर:~123वां नवरात्र महोत्सव एवं धर्म सम्मेलन के दूसरे दिन शाहदरा गोरख पार्क स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में द्वितीय शक्ति स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का विधिवत पूजन करते हुए विगत दिनों तीर्थ स्थलों पर प्राकृतिक आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सदगुरु राजदरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि दिल्ली जम्मू हरिद्वार शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 123वां नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन भोर के समय नवरात्र यज्ञ में विगत दिनों तीर्थ स्थलों पर प्राकृतिक आपदा त्रासदी में मारे गए सैकड़ों मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आहुतियां अर्पित की गई एवं साथ में मृतकों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में आत्मबल रूपी शक्ति प्राप्त हो इसके लिए द्वितीय शक्ति स्वरूपा मां ब्रह्मचारिणी से प्राथना की गई।इस अवसर पर प्रबंधक राम वोहरा ने कहा कि प्रकृति के साथ ज्यादा छेड़छाड़ अच्छी नहीं।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आधुनिकता जरूरी तो है लेकिन उससे पहले जरूरत है तो प्रकृति संरक्षण की।इन प्राकृतिक आपदाओं का एक मुख्य कारण यह भी है कि तामसिक कार्य तो निरंतर बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आनुपातिक दृष्टि से देखें तो शुभकार्यों में रुचि में कमी आने की वजह भी है।मां ब्रह्मचारिणी का विधिवत पूजन अर्चन किया गया।शक्ति के इस स्वरूप से यह शिक्षा मिलती है कि साधक को भगवद मार्ग पर अग्रसर होते हुए भजन चिंतन मनन बढ़ाने की जरूरत होती हैं इसके फलस्वरूप तप त्याग संयम वैराग्य स्वयमेव बढ़ने लगता हैं।मंदिर परिसर में आयोजित भगवती चौकी में प्रसिद्ध वयोवृद्ध महंत वेद आनंद जी एवं उनके प्रिय शिष्य प्रसिद्ध गायक टी सीरीज फेम महंत दलीप चोपड़ा जी द्वारा महामाई का गुणगान किया गया।सुंदर स्वर लहरियों से आकर्षक भेंटे गाकर महंत दलीप चोपड़ा ने भक्तों को भावुकता में भाव विभोर कर दिया तो दूसरी तरफ वयोवृद्ध महंत वेद आनंद जी द्वारा मां भगवती का पारंपरिक पक्का भजन पर भक्तसमूह अति आनंदित हुआ।भगवान शंकर और महाकाली की नृत्य नाटिका "रण में कूद पड़ी महाकाली" की भेंट पर प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

मंदिर आए हुए भक्तों के लिए अन्नाहार एवम फलाहार भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

राम वोहरा 9212315006