अवैध रूप शराब रखने वाला आरोपी एस कुमार गिरफ्तार:    आरोपी  के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 02.09.2025 को सूचना मिला कि दुकालसागर पारा सक्ती में एक व्यक्ति भारी मात्रा मे महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है, विधिवत रेड कार्यवाही कर आरोपी एस कुमार पिता देवसिंह चैहान उम्र 25 वर्ष साकिन दुकालसागर पारा सक्ती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 05 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक जरीकेन में भरा कुल जुमला 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।आरोपी एस कुमार का कृत्य धारा 34(2) एक्ट का घटित करना पाये जाने से कुल जुमला 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एक कुमार को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आर. यादराम चंद्रा, जयनारायण कंवर, प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।