बालको गायत्री मंदिर के रोड एवं नाली का बुरा हाल : बारिश का पानी दुकानों में कर रहा प्रवेश.. व्यापारी वर्ग हो रहे परेशान 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)जिले के गायत्री मंदिर मुख्य मार्ग में मौजूद दुकानों में बरसात का पानी के साथ नालियों का पानी भी दुकानों में प्रवेश कर रहा है जिससे वह काफी परेशान है! व्यापारियों ने कहा कि अगल-बगल में मौजूद सभी दुकानदार गायत्री मंदिर के पास लंबे समय से दुकान चला रहे हैं । परंतु लंबे समय से समस्या जस की तस बनी हुई है, रोड में बड़े बड़े गड्ढे निर्मित हो गए है। जिसके कारण आए दिन एक्सीडेंट समेत दुर्घटनाएं होती रहती है, दूसरी ओर समस्या हमारे नाली की भी है. बारिश के समय समस्या और भी गंभीर हो जाती है जब नालीयो में जल भराव होने लगता है, बारिश का पानी सीधे दुकान के अंदर प्रवेश कर जाता है, जिससे दुकान में रखे सभी समान ख़राब हो जाते है। उक्त जलजमाव से व्यापारियों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ता है।नगर प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखी है, समस्या जस की तस बनी हुई है। नालीयो की साफ-सफाई नहीं जा रही है।व्यापारियों ने नगर निगम एवं नगर प्रशासन बालकों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल कर हम सभी को परेशानियों से निजात दिलाए ।