श्रीवास (नाई) सामाजिक कल्याण समिति एवं संवेदना ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

कोरबा, 2 सितम्बर 2025।समाज सेवा और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में श्रीवास (नाई) सामाजिक कल्याण समिति कोरबा एवं संवेदना ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अंजनी कुंज, श्रीवास सामुदायिक भवन कोरबा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

युवाओं में जागरूकता और प्रेरणा

शिविर का उद्देश्य समाज के युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाना और उन्हें सकारात्मक दिशा प्रदान करना रहा। शिविर में समाज के 100 से अधिक युवाओं एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट प्रदान किए गए।

गरिमामय उपस्थिति और सम्मान

कार्यक्रम में समाज के प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें उपाध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास, संरक्षक श्री जगदीश श्रीवास, श्री आर.एन. श्रीवास, श्री सत्यवान श्रीवास, श्री शिवनारायण श्रीवास एवं श्री श्यामसुंदर श्रीवास विशेष रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार श्रीवास ने किया। सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

संवेदना ब्लड बैंक का संदेश

संवेदना ब्लड बैंक के संचालक डा. सोनी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ?

?कोरबा की यह पहल पूरे राज्य के लिए एक अनुपम उदाहरण है। समाज को चाहिए कि ऐसे आयोजन से प्रेरणा लें ताकि विपरीत परिस्थिति में किसी भी भाई-बहन को रक्त के लिए भटकना न पड़े।?

उन्होंने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ और इसके सामाजिक महत्व को विस्तार से बताया और युवाओं को लगातार ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

नेत्रदान के लिए जागरूकता

शिविर के दौरान सक्षम जिला इकाई कोरबा द्वारा नेत्रदान जागरूकता हेतु पत्रक भी वितरित किए गए। इसका असर यह हुआ कि कई लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया।

इनमें प्रमुख रूप से ? श्रीमती ज्योति श्रीवास, श्रीमती शकुन श्रीवास, श्रीमती चुन्नी श्रीवास, ज्ञान दास महंत, लोकनाथ सेन, और तुलेश कुमार श्रीवास शामिल रहे।

सहयोगियों का योगदान

इस शिविर को सफल बनाने में कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। इनमें ?

श्री रिखीराम श्रीवास, तूलेश कुमार श्रीवास, प्रमोद कुमार श्रीवास, श्रीमती ज्योति श्रीवास, रमेश श्रीवास, उदय श्रीवास, राकेश श्रीवास, मदन श्रीवास (अध्यक्ष सेलून संघ), दुर्गेश श्रीवास, पवन श्रीवास, राजकुमार श्रीवास,

साथ ही महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती ममता श्रीवास (अध्यक्ष महिला मंडल), श्रीमती कौशिल्या श्रीवास, श्रीमती शकुन श्रीवास, श्रीमती चुन्नी श्रीवास, अंजनी श्रीवास, यशोदा श्रीवास, अन्नपूर्णा श्रीवास आदि शामिल थीं।

सफल समापन और आभार

शिविर के सफल आयोजन के बाद समिति के जिला अध्यक्ष श्री मोहन लाल श्रीवास ने सभी सदस्यों, रक्तदाताओं और सहयोगियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

✍️ CitiUpdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट