ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार

15 लाख से अधिक का माल बरामद

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल कानपुर सेंट्रल ने राजकीय रेलवे पुलिस/कानपुर सेंट्रल एवं डिटेक्टिव विंग के साथ मिलकर कानपुर सेंट्रल परिक्षेत्र में चलाये गए विशेष अभियान में अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, 50,000/- रुपये नकद, 692 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं 19 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम एजाज पुत्र अलाउद्दीन, उम्र 42; इबरार पुत्र अलाउद्दीन; उम्र 30 वर्ष; जावेद पुत्र स्व0 रहीस, उम्र 28 वर्ष; शाकिर पुत्र अहमद हुसैन, उम्र 38 वर्ष; हैदर अली पुत्र अब्दुल रज्जाक, उम्र 25 वर्ष हैं । यह सभी आरोपी बिहार राज्य के जिला अररिया के निवासी हैं, जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में किराए के कमरों में ठहरकर यात्रियों का सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों का बैग चोरी कर गिरोह के अन्य सदस्यों को सौंप देते थे तथा धीमी गति से चलती गाड़ियों में खिड़की के रास्ते मोबाइल/बैग चोरी एवं छिनैती की घटनाओं को भी अंजाम देते थे ।

इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर सेंट्रल के सहायक उप निरीक्षक चन्द्रप्रकाश सिंह, हरपाल सिंह यादव, कांस्टेबल, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार, अजीत कुमार, डिटेक्टिव विंग से सहायक उप निरीक्षक, जयप्रकाश पाठक तथा राजकीय रेलवे पुलिस/कानपुर सेंट्रल से उप निरीक्षक, अर्पित तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप कुमार,. मोहम्मद खालिद खान, अरविन्द कुमार, अजीत प्रताप, सुनील कुमार एवं टीम ने अहम भूमिका अदा की।