उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स को मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशनों पर एन.जी.ओ. के माध्यम से चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए नामित किया है।

Rag Dream Association and Railway Bharat Scouts & Guide Prayagraj के अनुबंध के अंतर्गत अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) प्रयागराज मंडल एवं जिला मुख्य आयुक्त के आग्रह को दृष्टिगत करते हुए माननीय राज्य मुख्य आयुक्त एवं SDGM NCR द्वारा आयुषी भटनागर उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स को मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशनों पर एन.जी.ओ. के माध्यम से चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए नामित किया है।

इस संबंध में 25 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड कानपुर ग्रुप एवं राग ड्रीम्स व्यूअर्स एसोसिएशन (समाज सेवी संस्था) जो गरीब बच्चों के सुधार एवं शैक्षिक कार्यों के लिए प्रेरित करने का प्रयास करते हैं के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा बैठक का आयोजन कानपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासनिक पदाधिकारी, कानपुर ग्रुप के स्काउट गाइड सदस्य, रॉग ड्रीम एन.जी.ओ. की टीम के साथ मिलकर किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आयुषी भटनागर, "उपाध्यक्ष" उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा रेलवे स्टेशन कानपुर के मीटिंग हाल में किया गया जहां माननीय श्रीमती आयुषी भटनागर जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया, बैठक का संचालन श्री राजू कुमार, सहायक सचिव, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स कानपुर ग्रुप के द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, अनवरगंज रेलवे स्टेशन के आस-पास के झुग्गी झोपड़ी स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे जो गलत संगत में पड़कर बहुत सारे गलत कामों को करते हैं, जिस कारण से रेलवे की छति के साथ-साथ सामान्य जनमानस को भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

बैठक के अंतर्गत विचार विमर्श करने के उपरांत निष्कर्ष निकाला की वर्तमान में झुग्गी झोपड़ी स्लम एरिया के बच्चे जो गलत संगत में पढ़कर गलत काम कर रहे हैं को शिक्षित कर देश के विकास और स्वयं के विकास की ओर मोड़ा जा सके, जिससे रेलवे स्टेशन के आसपास में गलत गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी और सामाज के विकास में इन बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जा सके।

इस कार्यक्रम में स्लम बस्ती के बच्चों को नुक्कड नाटक, उन्हें इंट्रेस्टिंग गेम्स, व्यक्तिगत विकास आत्म निर्भरत बनाने के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इस क्रम में समस्त अधिकारी एवं स्काउट के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए जिसके अनुसार एक्शन प्लान एनजीओ द्वारा तैयार किया गया तथा आश्वासन दिया गया है की बहुत ही जल्द कानपुर स्टेशन पर क्रियान्वित रूप में प्रगति दिखाई देगी।

बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारीयों द्वारा महत्वपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया जिसमें राज्य संगठन अयुक्त/स्काउट श्री रविकांत शर्मा, राज्य संगठन अयुक्त/गाइड सुश्री मंजू जोशी, SS CNB अवधेश कुमार द्विवेदी, DMO/SDH/CNB डॉक्टर अंकित राजपूत, ADEN/HQ-2/CNB/ADC ए. के गुप्ता, CMI विनय अभि एवं विनय शर्मा, OS/welfare/CNB अशोक चौधरी, District Representative (scout and guide) Prayagraj अभिषेक कुमार, CHI/CNB/Stn.अतुल कुमार, RPF के प्रतिनिधि आदि उपस्थित अन्य पदाधिकारी गण एवं कानपुर के यूनिट लीडर तथा स्काउट सदस्य, राग ड्रीमर एसोसिएशन के सागर सिसौदिया एवं उनकी टीम के साथ मौजुद रहे। इस बैठक में कुल 24 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

अंत में इस कार्य हेतु उपस्थित पदधिकरियो सद्स्यो द्वारा हर संभव मदद का वचन देते हुए बैठक का समापन प्रगति की आशा/शुभकमनाओं के साथ किया गया।

बैठक के समपन उपरांत आयुषी भटनागर के द्वारा अनवरगंज पर स्थित स्काउट हट का निरीक्षण मुख्यालय टीम के साथ किया, वहां के बच्चों से मुलाकात की और बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत ही प्रभावित हुई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी प्रगति के लिए कुछ नए आयामों के उद्गम कराने का प्रयास किया जाएगा। वहां पर उपस्थित लीडर्स तथा बच्चे ने हृदय से प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।