ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन ?नन्हे फरिस्ते? के माध्यम रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए अनवरत अभियान चलाती है । प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 215 बच्च्चों को रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र से बचाकर उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया है ।

25 अगस्त को रेलवे सुरक्ष बल/कानपुर के उप निरीक्षक नितिन को प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7-8 पर लगभग 12 वर्षीय एक संदिग्ध नाबालिग मिला । पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम जीशान सिद्दीकी पुत्र तस्लीम, निवासी चौफटका, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश बताया। बालक ने बताया कि वह घर से गुस्से में भागकर स्टेशन पर आ गया है ।

उप निरीक्षक नितिन द्वारा बालक को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।उक्त बालक को सुरक्षित परिजनों के पास पहुँचने के लिए अग्रिम कार्यवाई करते हुये रेलवे सुरक्षा बल कानपुर ने औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत उक्त बालक को चाइल्ड लाइन, प्रयागराज के सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं ।