बलूनी पब्लिक स्कूल में लगाया गया दंत चिकित्सा शिविर

आगरा - आज दिनांक 26-8-2025 को बलूनी पब्लिक स्कूल, यूनिट-3 शास्त्रीपुरम में दंत चिकित्सा शिविर लगवाया गया। डेंटल कैंप में आगरा के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सुलभ जैन और शुभम दीक्षित एवं उनकी टीम द्वारा छात्रों के दाँतों की मुफ्त जाँच व सही ब्रश करने की विधि एवं ओरल हाइजीन के टिप्स दिए गए। इस कैम्प का उद्देश्य प्रत्येक छात्र-छात्राओं को छोटी उम्र से ही यह समझना है कि किस तरह दाँतों को लम्बे समय तक स्वस्थ व स्वच्छ रखा जाए। चिकित्सकों द्वारा खान पान में परिवर्तन करने के लिए बताया गया तथा जंक फूड व कोल्डड्रिंक से उचित दूरी बनाये रखने के लिए सचेत किया गया और कहा कि समय रहते दांतों की देखभाल न करना, दांत खराब होने का प्रमुख कारण है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं, उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक से समय-समय पर अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए।

इस कैंप में के.पी. सिंह, प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर व प्रबंधक सौरभ सिंह उपस्थित रहे।