* ' गंगा ' का जलस्तर निशान के करीब -- राहुल कुमार *

उत्तराखंड , लगातार हो रही बारिश के चलते दिनांक 26/8/2025 को भी सुबह सवेरे 06.00 बजे ' गंगा ' का जलस्तर 292.80 तक बना हुआ है , खतरे के निशान के करीब , आस पास इलाकों पर कड़ी निगरानी के चलते चेतावनी जारी कर दी है। इस साल बारिश सामान्य हो रही है।।