* आज भी ' गंगा ' खतरे के निशान के पार *

उत्तराखंड , हरिद्वार , सप्त सरोवर, दूधिया बंध स्थित केन्द्रीय जल विभाग के माप के अनुसार दिन के 12- 00 बजे गंगा का जल स्तर 293.30 था यानि खतरे के निशान से 30 से मीटर ऊपर , यह सब भारी बरसात के कारण हो रहा है। पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात से जल स्तर अचानक बढ़ गया है , जन जीवन पर प्रभाव पड़ता है। एक रिपोर्ट ,