* " गंगा " का जलस्तर खतरे के निशान से 40 से.मीटर ऊपर *

उत्तराखंड , हरिद्वार -- लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से और बदल फटने के कारण " गंगा " का जल स्तर अचानक से बढ़ गया , जलस्तर खतरे के निशान से 40 से. मीटर ऊपर बढ़ गया यानी 293.40 हो गया , इस मौसम में एक बार फिर ' गंगा ' अपने उफान पर रौद्र रूप धारण कर लिया।